जमशेदपुर: मानगो बस स्टैंड से पुराना कोर्ट तक सड़क चौड़ीकरण के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. टाटा हिटैची मशीन और जेसीबी की मदद से सड़क किनारे लगाये गये वेंडरों की झोपड़ी, दुकानों और ठेलों को हटाया गया. जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह के नेतृत्व में सुबह 11 बजे अभियान शुरू किया गया.
अभियान की शुरुआत पुराना कोर्ट मेन रोड स्थित रमेश कुल्फी होटल के आगे के हिस्से को हटाकर शुरू किया गया. नये वाणिज्यकर कार्यालय के पास अभियान समाप्त हुआ.
जुस्को ने मांगा था जिला प्रशासन से सहयोग . जुस्को ने जिला प्रशासन को पत्र लिख कर सड़क चौड़ीकरण में आड़े आ रहे अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल की मांग की थी. इस आलोक में एसडीओ प्रेम रंजन के आदेश पर जेएनएसी के कर दारोगा अयोध्या सिंह और पुलिस बल के समक्ष सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान जुस्को के कैप्टन धनंजय मिश्र सहित काफी संख्या में कंपनी के सुरक्षाकर्मी भी उपस्थित थे.