29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करीम सिटी कॉलेज में सतरंग का औपचारिक उद्घाटन (फोटो : हैरी.)

स्कीट में अनामिका एंड टीम फर्स्टलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज की सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम ‘सतरंग’ का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डा मोहम्मद जकरिया, प्रो एसएम अमीरुद्दीन, स्पार्क के कन्वेनर प्रो यहिया इब्राहिम व कार्यकारणी सदस्यों ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की […]

स्कीट में अनामिका एंड टीम फर्स्टलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज की सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी कार्यक्रम ‘सतरंग’ का मंगलवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डा मोहम्मद जकरिया, प्रो एसएम अमीरुद्दीन, स्पार्क के कन्वेनर प्रो यहिया इब्राहिम व कार्यकारणी सदस्यों ने गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद अदाकारी की पेशकश हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने नाटक, माइम व डम शैराड की मनमोहक प्रस्तुति की. नाटक में आठ टीमों ने भाग लिया. कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिका व निर्णायक मंडली में शामिल अर्पिता श्रीवास्तव, सौरभ सुमन झा, अबरार खान और आकिब आफरीन ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया. छात्र-छात्राओं ने भी प्रतियोगिता का भरपूर आनंद लिया. संचालन छात्र नितिश सलुजा व सितांशु संजय और धन्यवाद ज्ञापन छात्रा हेना जाफरी ने किया. समापन पर विजेता टीमों की घोषणा की गयी, जिन्हें 16 दिसंबर को सतरंग के समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेतास्कीट : प्रथम टीम- अनामिका एंड टीम / द्वितीय- सुमन एंड टीममाइम : प्रथम- भावना एंड टीम / द्वितीय- विकास एंड टीमडम शैराड : विजेता- जीशान एवं गौरव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें