चयनित छात्र आज टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में करेंगे रिपोर्ट
टाटा स्टील फाउंडेशन ने आयोजित किया करियर काउंसेलिंग और प्लेसमेंट ड्राइव
Jamshedpur News :
एलबीएसएम कॉलेज, जमशेदपुर में बुधवार को टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) की ओर से करियर काउंसेलिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कॉलेज के 225 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि एलबीएसएम कॉलेज और टाटा स्टील फाउंडेशन के बीच हुए एमओयू के तहत पिछले दो वर्षों में कई विद्यार्थियों को रोजगार मिला है. प्लेसमेंट ड्राइव में टीएसएफ के फील्ड मोबिलाइजिंग ऑफिसर संजय कुमार, रोशन कुमार ओझा और एडमिन तनीषा घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. विजय प्रकाश ने जानकारी दी कि चयनित छात्र गुरुवार (20 मार्च) को बर्मामाइंस स्थित टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करेंगे, जहां उन्हें प्लेसमेंट के साथ-साथ ट्रेनिंग भी दी जाएगी.कार्यक्रम में संजय कुमार और रोशन ओझा ने पीपीटी के माध्यम से प्लेसमेंट प्रक्रिया की जानकारी दी, जबकि तनीषा घोष ने व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया. मौके पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार गुप्ता, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीवास्तव, रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. अरविंद पंडित, वाणिज्य विभाग के प्रो. विनोद कुमार, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. रितु सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है