संवाददाता. जमशेदपुरवर्षों के ग्राहकों के विश्वास पर बिरला वाइट सीमेंट खड़ा उतरा है. भारत में वाइट सीमेंट बनाने की यह पहली कंपनी है और यह ओर भी खुशी की बात है कि पुट्टी भी इसी का प्रोडक्ट है. आज करीब 6 लाख टन प्रोडक्ट तैयार किया जाता है. कई नामी गिरामी कंपनियों द्वारा वर्षों से बिरला वाइट सीमेंट प्रयोग में लाया जा रहा है उक्त बातें बिरला वाइट द्वारा बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित संगीत से भरे सफलता की शाम में बिरला सीमेांट के झारखंड प्रमुख अरविंद कोचर ने कही. उन्होंने कहा कि ग्राहकों का विश्वास जीतना आसान है लेकिन उसे बनाने रखने में में टॉप टू बॉटम तक के कर्मचारी, पदाधिकारी का योगदान रहता है. इस मौके पर एरिया हेड रोहित घोष ने इस शाम के बारे बताये हुए कहा कि सफलता की मुकाम तक पहुंचने के बाद आभार व्यक्त करने के लिए सभी को साथ मिल कर आगे बढ़ने के लिए इस संध्या का आयोजन किया गया है. आगे झारखंड प्रमुख टेक्नीकल हेड दिलीप शर्मा ने अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम के दूसरे चरण में सारेगामापा लिटिल चैंप की विजेता रह चुकी श्रद्धा दास ने नये और पुराने गीतों से संध्या को खुशनुमा बनाया.
BREAKING NEWS
Advertisement
ग्राहकों के विश्वास पर खड़ा उतरा बिरला वाइट : अरविंद (फोटो हैरी)
संवाददाता. जमशेदपुरवर्षों के ग्राहकों के विश्वास पर बिरला वाइट सीमेंट खड़ा उतरा है. भारत में वाइट सीमेंट बनाने की यह पहली कंपनी है और यह ओर भी खुशी की बात है कि पुट्टी भी इसी का प्रोडक्ट है. आज करीब 6 लाख टन प्रोडक्ट तैयार किया जाता है. कई नामी गिरामी कंपनियों द्वारा वर्षों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement