जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम ने तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित पीएन सिंह के आवासीय कार्यालय में कमेटी मेंबरों की बैठक हुई.
बैठक में कई कमेटी मेंबरों ने हिस्सा लिया. बैठक में आगामी यूनियन चुनाव की तैयारी करने का फैसला लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव अब समाप्त हो चुका है. अब सभी कमेटी मेंबरों को अपने विभागों में कर्मचारियों के साथ मिलकर जन जागरण शुरू करना चाहिए. सभी ने इस पर सहमति व्यक्त की और प्रचार प्रसार अभियान तेज करने का फैसला लिया गया. जिससे कर्मचारियों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जा सके. बैठक में शनिवार की शाम एग्रिको लाइट सिग्नल के पहले आमसभा करने का फैसला लिया गया.
इस मीटिंग में यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नु, उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, सुबोध श्रीवास्तव, सहायक सचिव सतीश सिंह, भगवान सिंह, वीएन सिंह, अनवर अहमद, हीरानाथ प्रसाद, आरकेपी सिंह, आरके सिंह, गोपाल लाल, अनिल कुमार झा, आरएस चौहान, आरएन मिश्र, विनय पांडेय, नितेश राज, आरएन स्वाईं, जेपी सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
रघुनाथ समर्थकों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा कर्मचारियों के बीच आम सभा की जानकारी दी जायेगी. पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और उनकी टीम के लोगों द्वारा किये जा रहे दुष्प्रचार का कर्मचारियों के बीच जवाब देने का फैसला किया गया. पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये मजदूर विरोधी कार्यो का भंडाफोड़ करने का फैसला किया गया. चाहे वह निबंधित कर्मचारियों की बहाली में सीनियरिटी का खात्मा हो, एनएस ग्रेड बनाना हो, करीब दस बड़े विभागों के आइबी को फ्रीज करने का हो या जितने मजदूर विरोधी समझौते हुए सभी में पूर्व अध्यक्ष और उनकी टीम ने नुकसान कराया. आने वाले चुनाव में रघुनाथ पांडेय और उनके समर्थकों को यूनियन से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की गयी.