Jamshedpur news.
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित आवास में जनसुविधा प्रतिनिधियों की बैठक की. बैठक में मानगो क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. जनसुविधा प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्याओं की जानकारी श्री राय को दी. उन्हें यह भी बताया गया कि सुभाष कालोनी रोड नंबर छह में लोगों को पानी का बिल तो आ रहा है, परंतु पानी का अता-पता ही नहीं है. सुकना बस्ती में वर्तमान में जो पानी टंकी क्षतिग्रस्त है, उसे दुरुस्त कराने की आवश्यकता है.इस दौरान सरयू राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता को फोन किया और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया. फोन पर ही श्री राय ने उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये. बैठक के दौरान ही दोनों पदाधिकारी वहां पहुंच गये. इन अधिकारियों के साथ श्री राय ने अलग से बैठक की और कहा कि जनसुविधा के जो भी कार्य हैं, वो बिना किसी विघ्न के पूर्ण हों. कोई दिक्कत हो, तो बतायें, ताकि वे विभाग के शीर्षस्थ अफसरों से बात कर सकें.बैठक में जनसुविधा प्रतिनिधियों से आसन्न गर्मी में नागरिकों को समुचित बिजली और पेयजल मिल सके, इसको लेकर चर्चा की गयी. तय किया गया कि अगले चार महीने तक बिजली, पेयजल और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता पर रखी जाये. बैठक में निर्णय हुआ कि वर्तमान में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ा कर 200 केवीए किया जायेगा और जहां जरूरी है, वहां नये ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. बैठक में चर्चा हुई कि वैसे उपभोक्ता, जिनका अपने मकान का दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, उनसे विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन के लिए दोगुना चार्ज लिया जा रहा है. श्री राय ने बिजली विभाग के अफसरों से इस पर चर्चा की. श्री राय को आश्वस्त किया गया कि इस तरह के मामले अब नहीं आयेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है