दरवाजे, फर्नीचर और फॉल्स सीलिंग को पहुंचाया नुकसान
Jamshedpur News :
टेल्को वर्कर्स यूनियन कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है. यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष आकाश दुबे और हर्षवर्धन ने बताया कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय से 20 एयर कंडीशनर, बिजली बोर्ड, अन्य उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज की चोरी कर ली. चोरों ने टाटा मोटर्स गेट से सटे यूनियन कार्यालय की दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और ग्रेडिंग का उपयोग कर दीवार काट दी. उन्होंने दरवाजे, कुर्सियों, टेबलों के साथ-साथ लाल बहादुर शास्त्री हॉल में लगी फॉल्स सीलिंग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. यूनियन परिसर में लगी महापुरुषों की तस्वीरों को भी नुकसान पहुंचाया गया. चोरी को योजनाबद्ध साजिश बताया जा रहा है, क्योंकि चोरों ने घड़ियां नहीं चुरायीं, जिससे संदेह गहराता है कि उनका निशाना सिर्फ कागजात और उपकरण ही थे. जबकि सड़क की दूसरी ओर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं, इसके बावजूद चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. ज्ञात हो कि जुलाई 2023 में भी इसी कार्यालय में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें एक एसी चुराया गया था. यूनियन नेताओं ने टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को पुलिस से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में टेल्को थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है