संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के अधीनस्थ तमाम खदानों के श्रमिक खदान प्रबंधक द्वारा काटे जाने वाले डिस्टर्बेंस अलाउंस के खिलाफ संगठित हो गये है. हालांकि प्रबंधन ने अभी राशि काटे नहीं हैं, लेकिन काटने के संकेत दिये हैं. जिसको लेकर तमाम खदानों के मजदूर संगठनों में मजदूर बैठकें कर रहे. 26 नवंबर को बोलानी में होगी. इससे पूर्व दो बैठकों में मजदूरों ने घोषणा की थी कि अगर यह पैसा काटा गया तो तमाम खदानों में एक साथ उत्पादन व डिस्पैच ठप कर स्टील प्लांटों का धुआं बंद कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि सेल ने खदान में कार्य करने वाले मजदूरों को डिस्टर्बेंस अलाउंस के नाम पर लगभग 60 हजार रुपये प्रत्येक मजदूर को देने का एलान किया था. जिसमें 50 फीसदी (30 हजार) रुपये दिये एवं बाकी 50 फीसदी जुलाई 2015 तक देने की बात कही थी. लेकिन प्रबंधन ने यू टर्न लेते हुए अब कर्मचारियों को दिये गये 30 हजार रुपये वापस लेने की बात मौखिक कही है. जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी रोष देखा गया है, एवं वे संगठित हो गये हैं. साथ ही हर हाल में इसे काटने नहीं देने एवं बाकी के पैसे वापस लेने के लिए अड़ गये हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
डिस्टर्बेंस अलाउंस के खिलाफ संगठित हुए श्रमिक
संवाददाता, किरीबुरूआरएमडी (सेल) के अधीनस्थ तमाम खदानों के श्रमिक खदान प्रबंधक द्वारा काटे जाने वाले डिस्टर्बेंस अलाउंस के खिलाफ संगठित हो गये है. हालांकि प्रबंधन ने अभी राशि काटे नहीं हैं, लेकिन काटने के संकेत दिये हैं. जिसको लेकर तमाम खदानों के मजदूर संगठनों में मजदूर बैठकें कर रहे. 26 नवंबर को बोलानी में होगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement