जमशेदपुर: टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर तीन के कर्मचारियों के भविष्य को लेकर एमडी टीवी नरेंद्रन ने आश्वस्त किया है कि सारे कर्मचारियों का भविष्य बेहतर है.
अगर सभी का समायोजन नहीं भी हुआ तो उनको किसी तरह का कोई नुकसान होने नहीं दिया जायेगा. श्री नरेंद्रन शुक्रवार को 40 साल तक बैटरी नंबर 3 के सफल संचालन को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के बाद डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू के आग्रह पर कमेटी मेंबरों के साथ उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय और सहायक सचिव भगवान सिंह से मुलाकात की. एमडी ने कहा कि इस मुद्दे पर चिंतित होने की जरूरत नहीं है. कर्मचारियों का भविष्य बेहतर है. इस आश्वासन के बाद कमेटी मेंबरों ने राहत की सांस ली है.
मैनेजमेंट शत-प्रतिशत समायोजन के पक्ष में नहीं
शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे से टाटा स्टील के कोक प्लांट के चीफ प्रखर मिश्र के साथ यूनियन के कमेटी मेंबरों की बातचीत शुरू हुई. मीटिंग के दौरान एचआरएम के चीफ संदीप धीर भी मौजूद थे. इस दौरान मैनेजमेंट की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि वे लोग शत-प्रतिशत कर्मचारियों का समायोजन नहीं कर सकते हैं. वहीं यूनियन की ओर से सारे 114 कर्मचारियों के समायोजन करने की मांग की गयी. लेकिन इस दौरान मैनेजमेंट ने प्रस्ताव दिया कि जो लोग रिटायरमेंट के नजदीक है, उनको इएसएस दे दिया जायेगा, लेकिन जो लोग काबिल है, उसको रखा जायेगा. इसके बाद सारे कमेटी मेंबर मीटिंग छोड़ डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू से मिले. श्री चौधरी ने कमेटी मेंबरों की बातों को सुना और फिर से चीफ बीबी दास से मुलाकात की. बीबी दास के साथ मुलाकात के दौरान भी कोई ठोस रास्ता नहीं निकला. इसके बाद बैटरी नंबर तीन के ही कार्यक्रम में डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने एमडी से कार्यक्रम के दौरान ही बातचीत की. इस दौरान एमडी ने इस पर आश्वासन दिया.