जमशेदपुर. झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन, सरायकेला-खरसावां जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन और प्रवीण स्मृति सेवा संस्थान की ओर से आदित्यपुर एम टाइप स्थित दुर्गा पूजा मैदान में आयोजित 18वीं झारखंड राज्य यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ईस्ट सिंहभूम (26 अंक) चैंपियन व बोकारो (09 अंक) उपविजेता बना. ईस्ट सिंहभूम के येसु बेस्ट बॉक्सर रहे. हजारीबाग के प्रमोद कुमार को बेस्ट लूजर का खिताब मिला. बालिका वर्ग में रांची (21 अंक) विजेता व पूर्वी सिंहभूम (08 अंक) उपविजेता बना. प्रतियोगिता में कुल 78 बाउट हुए . समापन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन, झारखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्तम सिंह थे. मौके पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जेबीए के कोषाध्यक्ष राजीव वर्मा , उद्यमी मनोज कुमार, डॉ मृत्युंजय सिंह, जगदीश नारायण चौबे, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह, द्रोणाचार्य कोच बीबी मोहंती व अन्य लोग मौजूद थे. अमीषा ने जीता स्वर्ण पदक 18वीं झारखंड स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंतिम दिन कई महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गये. बालिका 57-60 किलो भार वर्ग में रांची की अमीषा केरकेट्टा ने सरायकेला की प्रिया कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ चुकी अमीषा कोच बीबी मोहंती की देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करती हैं. बालिका 60-65 किलो भार वर्ग में रांची की रितिका ने गोल्ड व जमशेदपुर की नेहा तंतुबाई ने स्वर्ण जीता. 54-57 किलो भार वर्ग में रांची की स्मृति एम होरो ने गोल्ड व बोकारो की तृषा ने रजत पदक जीता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है