(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)भारत बचाओ आंदोलन के शिविर में हुई रोगों से बचाव की चर्चाहृदयाघात, मधुमेह एवं कैंसर से बचाव के तरीके बताये गयेजमशेदपुर : भारत बचाओ आंदोलन के तहत चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में गांधी घाट पर रविवार को आयोजित शिविर में वीडियो शो के द्वारा हृदयाघात, मधुमेह एवं कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव एवं उनके ग्रामीण उपचार की जानकारी दी गयी. राजीव दीक्षित के उक्त वीडियो में बताया गया कि हृदय रोगों से बचाव के लिए लोगों को डालडा, रिफाइंड, डबल रिफाइंड आदि तेलों का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि इसकी जगह लोगों को कोई भी शुद्ध तेल (सरसों, तिल आदि) का प्रयोग करना चाहिए. इसी तरह उन्होंने बताया कि हृदयाघात, मधुमेह, घुटना दर्द आदि के लिए सबसे कारगर दवा है मेथी. एक चम्मच मेथी रात को हल्के गरम पानी में डाल दें, सुबर पानी को पीयें तथा मेथी को चबा-चबा कर खायें. उन्होंने बताया कि कैंसर से बचाव ही कैंसर का सबसे कारगर इलाज है. इसलिए तंबाकू के किसी भी रूप में सेवन से बचना तथा शरीर के किसी भी अंग में हुई किसी गिल्टी को तुरत गलाना ही कैंसर से बचाव करेगा. इसके लिए चूने का सेवन करना चाहिए. मटर भर चूना रोज दाल, दही, लस्सी, पानी में घोल कर पीना चाहिए. आज के कार्यक्रम में संयोजक अरविंद प्रसाद, विजय चौधरी, सुरेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजीत सिंह, घटवारी जी, बालूराम जी, सतीश जी, नूतन जी, प्रदीप जी, आलोक रंजन, सिद्धार्थ खंडेलवाल, आकाश महंती, नूतन, वीरेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चूने के सेवन से दूर रहेगा कैंसर
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)भारत बचाओ आंदोलन के शिविर में हुई रोगों से बचाव की चर्चाहृदयाघात, मधुमेह एवं कैंसर से बचाव के तरीके बताये गयेजमशेदपुर : भारत बचाओ आंदोलन के तहत चल रहे स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में गांधी घाट पर रविवार को आयोजित शिविर में वीडियो शो के द्वारा हृदयाघात, मधुमेह एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement