25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा के सीनियर एडीइएन आरपी मीणा को विदायी(फोटो आयेगा)

वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर के पूर्व सीनियर एडीइएन-1 सह वर्तमान में चक्रधरपुर डीइएन आरपी मीणा को जुगसलाई के होटल मंे आयोजित सादे समारोह में विदायी दी गयी. इस मौके पर दपू रेलवे टाटानगर माल गोदाम यूनियन के अध्यक्ष एसएस दुबे, राजेश शर्मा उर्फ बबलू महाराज ने शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके […]

वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर के पूर्व सीनियर एडीइएन-1 सह वर्तमान में चक्रधरपुर डीइएन आरपी मीणा को जुगसलाई के होटल मंे आयोजित सादे समारोह में विदायी दी गयी. इस मौके पर दपू रेलवे टाटानगर माल गोदाम यूनियन के अध्यक्ष एसएस दुबे, राजेश शर्मा उर्फ बबलू महाराज ने शॉल ओढ़ाकर और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर टाटानगर पीडब्ल्यूआइ एसएन प्रसाद, अभय कुमार अरविंद कुमार, आदित्यपुर से एसएस शर्मा, यार्ड इंचार्ज बीजे राव, पूर्व एमइ आशीष दत्ता, बीके प्रसाद समेत काफी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.टाटा विशाखापतनम एक्सप्रेस आज रद आंध्र प्रदेश में बंद घोषित होने के कारण सोमवार को टाटानगर से विशाखापतनम जाने वाली टाटा विशाखापतनम साप्ताहिक एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18515) रद रहेगी. उक्त जानकारी टाटानगर स्टेशन प्रबंधक ने रविवार देर रात दी. रद रहने की स्थिति में यात्रियों को टिकट रिफंड दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें