29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलानी डीएवी पिब्लक स्कुल में छात्रों को प्रोत्साहित के लिए दो दिवसीय कार्यक्र म

कस्कुल के ही 8 सौ छात्र छात्रा ले रहे हैं हिस्सा कगुरूवार को हुआ टैलेंट हंट ,5 सौ बच्चो ने लिया हिस्सा बडिबल : बोलानी आरएमडी सेल स्थित बोलानी डीएवी पिब्लक स्कुल द्वरा 13-14 नवंबर को स्कूली छात्रों को उत्साहित करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्र म का आयोजन किया है .जिसमें स्कुल के ही […]

कस्कुल के ही 8 सौ छात्र छात्रा ले रहे हैं हिस्सा कगुरूवार को हुआ टैलेंट हंट ,5 सौ बच्चो ने लिया हिस्सा बडिबल : बोलानी आरएमडी सेल स्थित बोलानी डीएवी पिब्लक स्कुल द्वरा 13-14 नवंबर को स्कूली छात्रों को उत्साहित करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्र म का आयोजन किया है .जिसमें स्कुल के ही 8 सौ छात्र छात्रा विभिन्न श्रेणी के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.गुरूवार सुबह स्कुल प्रांगन में बिधिवत पूजा अर्चना तथा हवन के साथ कार्यक्र म का सुभारंभ हुआ.प्रथम दिन गुरूवार को टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 5 सौ स्कुल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया .टैलेंट हंट प्रतियोगिता में रंगोली,चित्रकला,नृत्या तथा संगीत में छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया .आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि बोलानी सेल के महाप्रबंधक दिलीप भार्गव तथा बोलानी महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती दीपा भार्गव मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें