19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने दिया स्कूल खोलने का आदेश

– अभिभावकों ने डीसी से मिलकर स्कूल खुलवाने की लगायी गुहार – पढ़ाई में व्यवधान करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलक्ष्मीनगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (सरदार राम पुकार राय हाई स्कूल) के अभिभावकों ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से भेंट कर स्कूल खुलवाने की मांग की. उपायुक्त ने तत्काल जिला […]

– अभिभावकों ने डीसी से मिलकर स्कूल खुलवाने की लगायी गुहार – पढ़ाई में व्यवधान करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरलक्ष्मीनगर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (सरदार राम पुकार राय हाई स्कूल) के अभिभावकों ने उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से भेंट कर स्कूल खुलवाने की मांग की. उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन कर स्कूल का ताला खोलने और व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया. उपायुक्त के आदेश पर अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त की. पंचानन गोराई, रामू कुमार, सुनीता, रीना देवी, अर्जुन कुमार, निर्मला देवी, पूनम देवी, ज्योति देवी समेत काफी संख्या में अभिभावक डीसी ऑफिस पहुंचे थे. अभिभावकों ने उपायुक्त को बताया कि स्कूल में ताला लगा देने के कारण आठवीं, नौवीं, दसवीं के लगभग ढाई सौ बच्चों को बरामदे एवं मैदान में पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है. अभिभावकों ने बताया कि पूर्व में सरदार राम पुकार राय ने चंदा कर स्कूल का विस्तारीकरण किया था और अपने नाम पर स्कूल का नाम दर्ज कर दिया. 2007 में सरकार ने इस स्कूल को ले लिया और स्कूल का नाम राजकीय मध्य विद्यालय हो गया है.——-वर्जन इस मामले में पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न करने वाले पर एफआइआर दर्ज करा दिया गया है. ताला खुलवाने का प्रयास किया जायेगा. विधि व्यवस्था ना बिगड़े और बच्चों की पढ़ाई भी ना बाधित हो इसे लेकर बुधवार को प्रयास किया जायेगा. – मुकेश कुमार सिन्हा, डीइओ, पूर्वी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें