जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 13-17 नवंबर तक आयोजित 16वीं झारखंड राज्य तीरंदाजी प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के सीनियर महिला रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में टाटा आर्चरी एकेडमी की अंकित चैंपियन बनी. वहीं, सरायकेला-खरसावां की दीपिका कुमारी उपविजेता रहीं. जमशेदपुर की कोमोलिका बारी को तीसरा स्थान मिला. पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग में सिल्ली के आदित्य रॉय चैंपियन बने. टाटा आर्चरी एकेडमी के गोल्डी मिश्रा उपविजेता रहे. एटीसी बर्ममाइंस के विष्णु चौधरी को तीसरा स्थान मिला. महिला सीनियर कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में बर्मामाइंस की राज अदिति ने खिताब जीता. टीम वर्ग में बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली लगातार 9वीं बार ओवरऑल चैंपियन बना. सिल्ली के खिलाड़ियों ने कुल 26 पदक अपने नाम किये. इसमें 13 स्वर्ण, 4 रजत व 9 कांस्य पदक शामिल है. एटीसी बर्मामाइंस की टीम उपविजेता व टाटा आर्चरी एकेडमी की टीम तीसरे स्थान पर रही. विजेताओं को बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी सिल्ली के संरक्षक सुदेश महतो, अध्यक्ष नेहा महतो ने दी शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

