-कंपनी के बुरे दिनों में टिनप्लेट कर्मचारियों ने संघर्ष व समझौता किया-कंपनी की स्थिति अच्छी तो कर्मचारियों को भी मिले लाभ-63 करोड़ तक मुनाफा पहुंचाने में कर्मचारियों का भी योगदान-19 माह से लंबित है ग्रेड रिवीजन कर्मचारी हैं परेशानसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के खराब दौर में यहां के कर्मचारियों व यूनियन ने प्रबंधन का खुलकर साथ दिया. कर्मचारियों को संघर्ष के दौर से गुजरना पड़ा. जब जब कंपनी की स्थिति में सुधार हुआ है तो कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलना चाहिए. टिनप्लेट में ग्रेड रिवीजन में आये गतिरोध व हो रहे विलंब पर यूनियन के महामंत्री एसडी त्रिपाठी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले ग्रेड के समय की ही बात करें तो 1.80 एमटी टर्न ओवर था जो अभी कर्मचारियों ने 3.80 एमटी तक पहुंचाया है. वित्तीय स्थिति में काफी सुधार हुआ है. कंपनी 63 करोड़ रुपये के मुनाफे में है. ऐसे में कर्मचारियों का भी हौसला बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 19 माह से ग्रेड रिवीजन लंबित है और प्रबंधन के साथ सकारात्मक पहल की उम्मीद पर वार्ता की जा रही है पर कंपनी के कुछ पदाधिकारियों का रवैया मनमानी वाला है जिससे गतिरोध उत्पन्न हुआ है. उन्होंने कहा कि सम्मानजनक ग्रेड रिवीजन का प्रस्ताव आने तक प्रबंधन के साथ होने वाले सभी संयुक्त बैठक का बहिष्कार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मंहगाई में अपने परिवार के भरण-पोषण, पढ़ाई-लिखाई व सुरक्षित भविष्य के लिए आखिर कर्मचारी राशि की मांग तो प्रबंधन से ही करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सम्मानजनक ग्रेड होने तक जारी रहेगा विरोध : एसडी त्रिपाठी (त्रिपाठी जी का फाईल फोटो)
-कंपनी के बुरे दिनों में टिनप्लेट कर्मचारियों ने संघर्ष व समझौता किया-कंपनी की स्थिति अच्छी तो कर्मचारियों को भी मिले लाभ-63 करोड़ तक मुनाफा पहुंचाने में कर्मचारियों का भी योगदान-19 माह से लंबित है ग्रेड रिवीजन कर्मचारी हैं परेशानसंवाददाता, जमशेदपुर टिनप्लेट कंपनी के खराब दौर में यहां के कर्मचारियों व यूनियन ने प्रबंधन का खुलकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement