जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में गत 21 सितंबर को परीक्षा नियंत्रक से मारपीट करने के मामले में अभी तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है और न विश्वविद्यालय की ओर से किसी के खिलाफ कार्रवाई, लेकिन मारपीट में संलिप्त एक युवक का टाटा कॉलेज में एडमिशन होने की बात प्रकाश में आयी है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मारपीट में संलिप्त एक युवक को पिछले ही दिनों टाटा कॉलेज के एंथ्रोपोलॉजी पीजी में एडमिशन मिला है. एडमिशन लेने के बाद वह कॉलेज व विश्वविद्यालय परिसर में खुलेआम घूम रहा है, लेकिन कोई उसके खिलाफ बोलने तक की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. पूछने पर विश्वविद्यालय के अधिकारी भी यही कह रहे हैं कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
छुट्टी बाद होगी जांच
इस संबंध में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है. बावजूद यदि इस प्रकार की बात प्रकाश में आ रही है, तो इसकी जांच होगी. यदि किसी ऐसे उम्मीदवार का एडमिशन हुआ है, तो उसे चिह्न्ति कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.