जमशेदपुर: चक्रवातीय तूफान हुदहुद के कारण सोमवार को स्कूलों में घोषित छुट्टी का आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई होनी तय है. निर्देश के बावजूद 13 अक्तूबर को जिन स्कूलों के खुले रहने की सूचना है, उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 188 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आदेश के बावजूद कुछेक स्कूलों के खुले रहने की सूचना है.
उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने भी इसे गंभीरता से लिया है. चूंकि आपदा प्रबंधन के तहत यह आदेश दिया गया था. विभागीय स्तर से सभी कोटि के विद्यालयों को पत्र निर्गत किया गया था. अत: प्रथम चरण में खुले रहनेवाले स्कूलों से शो-कॉज किया जायेगा, चाहे वे किसी भी कोटि (राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्य, प्रोजेक्ट, प्राइवेट) के हों. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने तक की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए स्कूलों को चिह्न्ति किया जा रहा है.