31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदजी प्रसाद भाजपा के जिला अध्यक्ष बने

जमशेदपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने नंदजी प्रसाद को जमशेदपुर महानगर का नया जिलाध्यक्ष बनाया है. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने एक पत्र निर्गत किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जमशेदपुर महानगर का नया जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद को मनोनीत किया जाता है. […]

जमशेदपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय ने नंदजी प्रसाद को जमशेदपुर महानगर का नया जिलाध्यक्ष बनाया है. इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने एक पत्र निर्गत किया है, जिसमें कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जमशेदपुर महानगर का नया जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद को मनोनीत किया जाता है.

चुनाव की तैयारियों में जुटकर काम करेंगे : नंदजी
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि नयी जिम्मेवारियों के साथ अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाना है. पार्टी की गरिमा को बरकरार रखते हुए पार्टी को और आगे ले जाने का प्रयास होगा.

उन्होंने कहा कि वे सबको साथ लेकर चलेंगे और संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.

जमीन से जुड़े कार्यकर्ता रहे हैं नंदजी प्रसाद
नंदजी प्रसाद जमीन से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह के सानिध्य में उन्होंने राजनीति के गुर सीखे. कदमा न्यू रानीकूदर में वर्ष 1980 से न्यू हिंद क्लब के जरिये लोकप्रियता हासिल करने के साथ-साथ श्री प्रसाद भाजपा के लिए भी काम करते रहे.

1985 से भाजपा के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत रहे हैं. वे जिला महामंत्री और उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. क्रिकेट में और कराटे खेल से सक्रिय रूप से जुड़े रहे श्री प्रसाद वर्तमान में ऑल इंडिया कराटे डू फेडरेशन के महासचिव हैं. 46 वर्षीय नंदजी प्रसाद पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व उपमुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व विधायक सरयू राय के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य किया है. इसी का परिणाम है कि उन्हें जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेवारी मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें