जमशेदपुरः सूर्य देव के रौद्र रूप से शहर झुलसने लगा है. तापमान में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गयी. दोपहर बाद सड़कों पर भी तपती धूप और गरम हवा का असर देखा गया.
पिछले दिनों की ही तरह रविवार को भी शाम तक आंधी-पानी की संभावना जतायी जा रही थी, लेकिन मौसम साफ रहा. हालांकि तापमान सामान्य रहा. अधिकतम तापमान 41.4 और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों तापमान में वृद्धि होगी. अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई, तो तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की संभावना है. यदि बारिश नहीं होती है, तो इस दौरान पारा 42.0 से 43.0 डिग्री तक को भी पार कर सकता है.