झाविमो ने किया डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन, धक्का-मुक्की, हल नहीं निकाले जाने पर जमशेदपुर बंद करने की चेतावनी
जमशेदपुर : शहर में फ्लाई ओवर निर्माण की मांग को लेकर झाविमो ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान डीसी ऑफिस के गेट के सामने पुलिस ने रस्सी से घेराबंदी की थी. गेट के नजदीक जाने से रोकने के लिए पुलिस और झाविमो समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई.
प्रदर्शन को झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान समेत अन्य ने संबोधित किया. प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त (एडीएम को) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही 15 दिनों में फ्लाई ओवर बनाने की दिशा में पहल नहीं होने पर जमशेदपुर बंद कराने की चेतावनी दी. इससे पूर्व साकची जैन भवन से झाविमो समर्थकों का जुलूस निकला जो साकची गोलचक्कर,बंगाल क्लब चौक होते हुए डीसी ऑफिस के समक्ष पहुंचा तथा यहां घेराव और प्रदर्शन किया.
जुलूस में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुईं. प्रदर्शन के कारण पुराना कोर्ट रोड में यातायात बाधित हो गया जिस वजह से ट्रैफिक को जुबिली पार्क गोलचक्कर एवं पुराना कोर्ट गोलचक्कर के पास से डायवर्ट किया गया. महाघेराव को लेकर प्रशासन चौकस था. डीएसपी जसिंता केरकेट्टा, डीएसपी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में कई पुलिस पदाधिकारी और काफी संख्या में फोर्स के जवान तैनात थे.