जमशेदपुर : हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस पर हमला करने के मामले में बिष्टुपुर थानं में आफताब खान व अल्तमस खान के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. बिष्टुपुर यातायात पुलिस पदाधिकारी प्रबल सोनाराम सोरेन के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. घटना शुक्रवार को होटल अल्कोर चौक की है.
सोनाराम ने बताया कि वह अल्कोर होटल चौक के पास हेलमेट जांच कर रहे थे. इसी दौरान आफताब खान और अल्तमस खान आये, जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे. बगैर हेलमेट देख कर पुलिस ने उन्हें राेक दिया. इसके बाद दोनों पुलिस से उलझ गये. विरोध करने पर पुलिस के साथ मारपीट भी की. साथ ही उनका बैग भी छीन लिया. पुलिस ने दोनों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने व पुलिस से मारपीट करने का केस दर्ज किया है.