जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर लाला अजीत कुमार अंबष्ट ने जीत दर्ज की. उन्होंने रथिंद्र नाथ दास को 44 वोटों से हरा कर जीत हासिल की. चुनाव में लाला अजीत अंबष्ट को कुल 543 मत मिले. जबकि, आरएन दास को 499 मत मिले. महासचिव पद पर लगातार तीसरी बार अनिल कुमार तिवारी ने जीत दर्ज की.
Advertisement
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने लाला अजीत अंबष्ट, अनिल तिवारी महासचिव
जमशेदपुर : जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर लाला अजीत कुमार अंबष्ट ने जीत दर्ज की. उन्होंने रथिंद्र नाथ दास को 44 वोटों से हरा कर जीत हासिल की. चुनाव में लाला अजीत अंबष्ट को कुल 543 मत मिले. जबकि, आरएन दास को 499 मत मिले. महासचिव पद पर लगातार तीसरी बार अनिल कुमार […]
शनिवार शाम आये परिणाम में महासचिव अनिल कुमार तिवारी को कुल 577 मत प्राप्त हुए. जबकि 236 मत प्राप्त कर अजय कुमार सिंह राठौर दूसरे स्थान पर रहे. उपाध्यक्ष पद पर बलाइ पांडा को 378 मत मिले. वहीं, रवि शंकर त्रिपाठी 323 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे. बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर रही.
वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर देबेंदु मंडल को कुल 528 वोट मिला. जबकि, सजीव सैनी 429 मत के साथ दूसरे नंबर पर रहे. कार्यकारी सदस्य की घोषणा देर रात तक नहीं हो पायी थी. प्रत्याशियों की जीत की घोषणा के साथ ही समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ होली खेलकर खुशी का इजहार किया.
जीत के बाद समर्थकों ने अध्यक्ष और महासचिव को फूल मालाओं से स्वागत किया. साथ ही सभी ने रंग गुलाल के साथ जश्न मनाया. इस दौरान महासचिव अनिल कुमार तिवारी और लाला अजीत कुमार अंबष्ट ने भी गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी. मतगणना स्थल से बाहर निकलने के बाद आतिशबाजीकी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement