जमशेदपुर : बहरागोड़ा के डोमजुड़ी बा लू घाट से अवैध निकासी रोकने के लिए खनन विभाग ने सोमवार को रास्ता काट दिया है. जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम शफी ने बालू खनन और परिवहन रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. डोमजुड़ी घाट से हर दिन जेबीसी लगाकर बालू की निकासी हर दिन दर्जनों ट्रक, डंपर, 407 से की जा रही थी.
Advertisement
डोमजुड़ी में बालू घाट से अवैध निकासी रोकने को रास्ता काटा
जमशेदपुर : बहरागोड़ा के डोमजुड़ी बा लू घाट से अवैध निकासी रोकने के लिए खनन विभाग ने सोमवार को रास्ता काट दिया है. जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम शफी ने बालू खनन और परिवहन रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया है. डोमजुड़ी घाट से हर दिन जेबीसी लगाकर बालू […]
यह बालू घाटशिला अनुमंडल समेत पूर्वी सिंहभूम अौर चांडिल, आदित्यपुर समेत सरायकेला खरसावां जिले में तक अवैध रूप से पहुंचाया जाता था. जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि बालू घाट से अवैध निकासी रोकने के लिए रास्ता काटने की कार्रवाई की गयी है. दोषी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश भी दिया गया है.
बंगाल से अवैध बालू परिवहन पर लगेगा अंकुश
जमशेदपुर. बंगाल में अॉनलाइन परमिट मिलने लगा है. अब बंगाल से मैनुअल टीपी (ट्रांजिट परमिट) से झारखंड में अवैध रूप से बालू का परिवहन करने वालों पर सख्ती हो सकेगी. अब तक खाली टीपी पर वर्तमान तिथि दर्ज कर जांच में बालू की अवैध ढुलाई को भी वैध बना लिया जाता था. ऐसा कर कारोबारी सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे थे.
बंगाल में सिस्टम अॉनलाइन होने से झारखंड में अवैध बालू लाने पर रोक लग सकेगी. झारखंड में पहले से सिस्टम अॉनलाइन है. जिला खनन पदाधिकारी ने अवैध खनन पर रोक के लिए प्रभावी उपाय अपनाने की बात कही है.
जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप भवन एवं परिसर को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने सोमवार को हैंडओवर ले लिया. सुरक्षा के लिए फिलहाल दो होमगार्ड के जवान यहां तैनात किये गये हैं. मंगलवार से सोन मंडप की बुकिंग जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति से होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement