जमशेदपुर : मकदमपुर और हलुदबनी क्षेत्र में छापेमारी कर 12 बिजली बिल बकायेदारों के घर की बिजली काटी गयी. इसके बाद उन्हें जल्द से जल्द बिजली बिल का भुगतान करने का अादेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही गयी. मंगलवार को करनडीह के बिजली एसडीओ विशंभर प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
इस मौके पर सूची के अनुसार बकायेदारों पर कार्रवाई की गयी. श्री प्रसाद ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर उनके घर के बिजली कनेक्शन को काटा जा रहा है. उन्होंने बताया कि बकायेदारों की सूची अब भी काफी लंबी है. अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली कनेक्शन काटे जायेंगे.