27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 फीट नीचे गिरकर दो बाइक सवार हुए घायल

गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेव सिस्टम के नाम पर जगह-जगह खोदे गये गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है. वहीं एजेंसी द्वारा बीच सड़क पर खोदे गये कुंआ रूपी गड्ढे लोगों के लिए खतरनाक बन रहे हैं. सोमवार को दोपहर समय जगन्नाथपुर पंचायत के बोलाइडीह में सीवरेज व ड्रेनेज के लिए […]

गम्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सीवरेव सिस्टम के नाम पर जगह-जगह खोदे गये गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बन गयी है. वहीं एजेंसी द्वारा बीच सड़क पर खोदे गये कुंआ रूपी गड्ढे लोगों के लिए खतरनाक बन रहे हैं.

सोमवार को दोपहर समय जगन्नाथपुर पंचायत के बोलाइडीह में सीवरेज व ड्रेनेज के लिए बीच सड़क पर खोदे गये करीब 15 फीट गड्ढे के बीच निर्माणाधीन चैंबर में एक बाइक गिर गयी. उक्त घटना में बाइक सवार शाकिर हुसैन व जिशांत घायल हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों एक बाइक पर सवार होकर जगन्नाथपुर जा रहे थे. इसी क्रम में सड़क पर बने गड्ढे को पार करते वक्त बाइक फिसल कर चैंबर के अंदर गिर गयी.
युवकों को गिरते देख तत्काल स्थानीय लोगों के साथ निर्माण कार्य करवा रही एजेंसी के लोग वहां पहुंच गये. दोनों बाइक सवार को बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार कराया गया. साथ ही रस्सी के सहारे बाइक को भी बाहर निकाला गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
कार्य को लेकर बंद है रास्ता : निर्माता एजेंसी के लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर ड्रेनेज सिस्टम के लिए चैंबर का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए उक्त रास्ते को अस्थायी रूप से बंद किया गया है. लोग दूसरी गली से होकर आवागमन कर रहे हैं. उक्त मार्ग पर मात्र पैदल चलने तक का रास्ता छोड़ा गया है. बंद रास्ते से होकर बाइक पार करने की वजह से उक्त घटना हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें