जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम सीट को भाजपा इस बार बचा नहीं सकी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरयू राय को 95, 346 अौर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को 84, 829 वोट मिले थे अौर सरयू राय ने जीत दर्ज की थी अौर मंत्री बने थे. 2019 लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम सीट को भाजपा इस बार बचा नहीं सकी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सरयू राय को 95, 346 अौर कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता को 84, 829 वोट मिले थे अौर सरयू राय ने जीत दर्ज की थी अौर मंत्री बने थे. 2019 लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को पश्चिम विधान सभा से 1,21, 794 वोट (59, 403 की बढ़त) मिले थे.
इस विधानसभा चुनाव में भाजपा ने निवर्तमान विधायक सरयू राय के टिकट को कई लिस्ट तक होल्ड कर रखा अौर अंतिम समय में उनका टिकट काट कर अधिवक्ता देवेंद्र नाथ सिंह को टिकट दिया. अंतिम समय में टिकट मिलने के बावजूद अौर मजबूत संगठन की बदौलत भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र नाथ सिंह ने अंतिम कुछ राउंड को छोड़ कर बन्ना गुप्ता को पीछे रखा अौर उन्हें 74110 वोट मिले. निवर्तमान विधायक सरयू राय का टिकट काटने का भी असर इस विधान सभा पर पड़ने की बात कही जा रही है.
उधर जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने 2009 चुनाव में जीत दर्ज की थी अौर चार माह के लिए मंत्री बने थे. 2009 विधान सभा चुनाव में बन्ना गुप्ता को 55, 638 अौर तत्कालीन भाजपा प्रत्याशी सरयू राय को 52, 341 वोट मिले थे. पुन: 2019 विधान सभा चुनाव में 22,547 वोट से जीत दर्ज की.