संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नौनिहालों के एडमिशन की अंतिम कड़ी आ गयी है. शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए जिला शिक्षा विभाग में लॉटरी के लिए सात जनवरी से 17 जनवरी के बीच का समय निर्धारित किया है. इससे संबंधित एक पत्र जिले के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को भेज दी गयी है.
Advertisement
निजी स्कूलों में 7 से 17 जनवरी के बीच लॉटरी का आदेश
संदीप सावर्ण, जमशेदपुर : शहर के प्राइवेट स्कूलों में नौनिहालों के एडमिशन की अंतिम कड़ी आ गयी है. शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए जिला शिक्षा विभाग में लॉटरी के लिए सात जनवरी से 17 जनवरी के बीच का समय निर्धारित किया है. इससे संबंधित एक पत्र जिले के सभी प्राइवेट […]
जिसमें बताया गया है कि सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी या फिर यूकेजी में एडमिशन के लिए स्कूल प्रबंधन अपने मन से लॉटरी नहीं कर सकते हैं. लॉटरी की पारदर्शिता के लिए सभी प्राइवेट स्कूलों को उन सभी बच्चों के नाम के साथ ही सारा डिटेल सीडी व हार्ड कॉपी के रूप में पहले जिला शिक्षा विभाग के आरटीइ सेल में 5 जनवरी से पूर्व सबमिट करना होगा.
अगर भविष्य में किसी स्कूल में लॉटरी को लेकर धांधली या फिर गड़बड़ी की शिकायत की जाती है तो उसके बाद उक्त डाटा से मिलान किया जा सकता है. लॉटरी की पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करवाने का आदेश दिया गया है.
जनवरी को जारी होगा रिजल्ट
नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी में दाखिले के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे जमा किया जायेगा. लॉटरी के जरिये एडमिशन होगा, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. जिला शिक्षा विभाग व जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है कि लॉटरी का रिजल्ट 18 जनवरी 2020 को जारी किया जायेगा.
10,000 सीट के लिए भरे गये हैं 1.35 लाख फॉर्म,यािन एक स्कूल में 2050 फॉर्म
शहर के प्राइवेट स्कूलों के 10,000 सीट के लिए 1 लाख 35,000 फॉर्म भरे गये हैं. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के आंकड़े के मुताबिक जमशेदपुर में कुल 424 प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है. लेकिन सिर्फ 65 स्कूल ही ऐसे हैं जहां एडमिशन लेने के लिए अभिभावकों की अोर से विशेष तौर पर फॉर्म की खरीदारी की जाती है. सभी 65 स्कूलों में अौसतन 150 सीटों पर एडमिशन होना है, हालांकि इसके लिए करीब 1 लाख 35 हजार फॉर्म भरे जायेंगे. अौसतन एक स्कूल में 2050 फॉर्म भरे गये हैं.
25 प्रतिशत सीटों पर गरीब बच्चों का लेना है नामांकन
जिला शिक्षा विभाग की अोर से बताया गया है कि नियमानुसार सभी स्कूलों को 25 फीसदी सीटों पर गरीब व अभिवंचित वर्ग के बच्चों का एडमिशन लेना है. इस कैटेगरी के लिए 6 जनवरी से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में फॉर्म दिया जायेगा.
पहले चरण में स्कूल के एक किमी के भीतर की परिधि के बच्चों का एडमिशन लिया जायेगा. इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह गयी तो उसे बढ़ा कर तीन किमी तक के बच्चों का एडमिशन लिया जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद अगर कुल सीट का 25 फीसदी सीट खाली रह जाता है तो इस दायरे को बढ़ा कर छह कमी तक कर दिया जायेगा.
पर्यवेक्षक के सामने होगी लॉटरी
जिला शिक्षा विभाग की अोर से तय किया गया है कि लॉटरी से 48 घंटे पूर्व जिला शिक्षा विभाग को लॉटरी की तिथि व समय की जानकारी देनी होगी. ताकि जिला शिक्षा विभाग की अोर से उक्त स्कूल में पर्यवेक्षक को भेजा जा सके. पर्यवेक्षक की निगरानी में लॉटरी होगी. साथ ही अगर अॉनलाइन लॉटरी होगी तो इससे पूर्व सॉफ्टवेयर की जांच भी जिला शिक्षा विभाग करेगा.
फॉर्म जमा होने के बाद सभी सर्टिफिकेट की होगी जांच
सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा इस बार यह तय किया गया है कि नौनिहालों के एडमिशन के फॉर्म जमा करने के बाद लॉटरी में जिन बच्चों का नाम निकल भी जाता है, उन सभी बच्चों के सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र) की जांच करवायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement