जमशेदपुर : ओड़िशा के मयूरभंज जिले के बहलदा क्षेत्र के माेरंडा गांव निवासी साहित्यकार कालीचरण हेंब्रम (59) को साहित्य पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं, झारखंड सरकार में भारतीय वन सेवा के अधिकारी कुमार मनीष अरविंद को मैथिली का साहित्य अकादमी का पुरस्कार दिया जायेगा. साहित्य अकादमी ने साहित्य पुरस्कार-2019 के विजेताओं की सूची जारी की है.
इसमें कालीचरण हेंब्रम को संताली लघु कहानी संग्रह ‘शिशिरजली’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. श्री हेंब्रम हायर सेकेंडरी बोर्ड (भुवनेश्वर) में सेक्शन ऑफिसर हैं. साथ ही सामाजिक व साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. मैथिली साहित्य अकादमी पानेवाले श्री अरविंद फिलहाल पलामू में पदस्थापित हैं. वे 1998 बैच के भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं. उन्हें ‘जिनगीक ओरिआओन करैत’ कविता संग्रह