27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर आठ वाहन चालकों को पीटा, लूटपाट के बाद गाड़ियों के शीशे तोड़े

गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत बास्कोनगर बस्ती में शनिवार की रात हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने खूब उत्पात मचाया. अपराधियों ने कंपनियों के आगे खड़े करीब आठ वाहनों के चालकों के साथ मारपीट की. साथ ही पिस्तौल व अन्य हथियार दिखाकर चालकों से करीब 15 हजार रुपये नकद की लूट […]

गम्हरिया : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत बास्कोनगर बस्ती में शनिवार की रात हथियारों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने खूब उत्पात मचाया. अपराधियों ने कंपनियों के आगे खड़े करीब आठ वाहनों के चालकों के साथ मारपीट की. साथ ही पिस्तौल व अन्य हथियार दिखाकर चालकों से करीब 15 हजार रुपये नकद की लूट की. वहीं वाहनों के शीशे भी तोड़ डाले, जबकि एक वाहन से बैटरी भी खोल लिया.

भयभीत चालकों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचायी. रविवार सुबह चालकों ने इसकी सूचना मालिकों व पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने मामले की जानकारी ली. साथ ही छापेमारी शुरू कर दी. चालकों के अनुसार सभी स्थानीय युवा थे. साथ ही घटना के वक्त वे स्थानीय होने के बावजूद उन्हें चालकों द्वारा इज्जत नहीं दिये जाने का सजा देने की बात कह रहे थे.
गोदाम प्रभारी ने भी की शिकायत. औद्योगिक क्षेत्र के फेज छह स्थित एसके लॉजिस्टिक व डीआर इंटरप्राइजेज के पास शनिवार की रात छह-सात युवकों द्वारा उत्पात मचाये जाने की शिकायत गोदाम प्रभारी ने आदित्यपुर पुलिस से की है. इसमें बताया गया कि युवकों ने आठ-दस गाड़ियों के चालकों से पिस्तौल की नोंक पर छिनतई की और वाहनों के शीशे तोड़े. इस दौरान डीआर इंटरप्राइजेज का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया गया.
डेढ़ घंटे तक मचाया उत्पात
चालकों के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे सात-आठ की संख्या में नकाबपोश युवक वहां जुटे. इसके बाद सड़क किनारे खड़े वाहनों पर एक-एक कर धावा बोला गया. हाथ में पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे युवकों ने पहले चालकों के साथ हाथापाई की. इसके बाद एक-एक कर सभी चालकों के पास से नकदी की लूट की घटना को अंजाम दिया. करीब डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाने के बाद सभी रात दो बजे वहां से फरार हो गये.
अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ा
अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की गतिविधि पास स्थित एक कंपनी व होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. कैमरे के फुटेज के अनुसार रात करीब 01.36 बजे अपराधियों द्वारा कंपनी के पास ही खड़े ट्रक की बैटरी खोलकर ले जाया गया. वहीं कैमरा लगा होने की भनक लगते ही युवकों ने जाते-जाते कंपनी गेट पर लगे कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
इन वाहनों के चालकों से हुई लूट. एमएच04जीआर 2125, यूपी78सीटी 3375, एमएच04एफजे 4044, यूपी14एफटी 2884, यूपी33एटी 1227, जेएच05बीटी 2018.
ये हैं पीड़ित चालक. रशिद खान, पवन, इरफान, राजेश यादव, सर्वेश कुमार, आशु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें