10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर एसपीजी ने किया रिहर्सल

200 मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को गोपाल मैदान में प्रस्तावित सभी को लेकर सोमवार को एसपीजी ने सुरक्षा का रिहर्सल किया. इस क्रम में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक लाने और वापस ले जाने की प्रक्रिया को दोहराया गया. एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री के उतरने से लेकर कार […]

200 मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को गोपाल मैदान में प्रस्तावित सभी को लेकर सोमवार को एसपीजी ने सुरक्षा का रिहर्सल किया. इस क्रम में एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक लाने और वापस ले जाने की प्रक्रिया को दोहराया गया. एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री के उतरने से लेकर कार में बैठने और सोनारी कदमा लिंक से बीएच एरिया गोलचक्कर होकर जेएफसी कैंप के पास से होटल सेंटर प्वाइंट और वहां से सीधे गोपाल मैदान तक आने और उसी रास्ते से वापस लौटने का अभ्यास किया गया.
बिना पास वाला कोई भी व्यक्ति गोपाल मैदान के भीतर नहीं जा सकेगा. प्रधानमंत्री के आने से आधे घंटे पहले बिष्टुपुर से कदमा सोनारी लिंक रोड और सोनारी एयरपोर्ट तक की सड़क पर वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. चार किलोमीटर की दूरी में 22 स्थानों पर बनाये गये बैरियर आधे घंटे पहले गिरा दिये जायेंगे. सभी ब्रांच रोड से भी कोई मेन रोड की ओर नहीं आ सकेगा.
सभा के दौरान दो हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
प्रधानमंत्री की सभा को लेकर एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. सभी को पास दिया गया है. पांच अतिरिक्त आइपीएस अधिकारी शहर में है. मैदान में 200 मेटल डिटेक्टर लगाये गये हैं. वीवीआइपी के अलावा सभी दर्शकों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. मैदान के चारों तरफ भवनों पर भी फोर्स तैनात रहेगी.
काला कपड़ा लेकर नहीं
जा सकेंगे मैदान में
एसएसपी अनूप बिरथरे ने सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सजग रहने व लापरवाही सहन नहीं करने की चेतावनी दी है. गोपाल मैदान में पुलिसकर्मियों को ड्यूटी का पाठ उन्होंने सोमवार को पढ़ाया. एसएसपी ने कहा कि यह ध्यान रहे कि कोई भी काला कपड़ा लेकर मैदान के अंदर नहीं जाये. मैदान में खाने-पीने का सामान, टिफिन या ठोस सामान, ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाने देना है. उन्होनें कहा कि पीएम के आने-जाने वाले समानांतर मार्ग पर आवागमन जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें