17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : कल आयेंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक रहेगी अभेद्य सुरक्षा

पांच किमी में हर स्थान पर तैनात रहेंगे जवान, 85 से अधिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त अलग-अलग जिलों के आइपीएस, डीएसपी को मिली जिम्मेदारी जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिसंबर को गोपाल मैदान में प्रस्तावित सभा के दौरान एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक पांच किलोमीटर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी. पूरे रास्ते में पुलिसकर्मी, […]

पांच किमी में हर स्थान पर तैनात रहेंगे जवान, 85 से अधिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
अलग-अलग जिलों के आइपीएस, डीएसपी को मिली जिम्मेदारी
जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिसंबर को गोपाल मैदान में प्रस्तावित सभा के दौरान एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक पांच किलोमीटर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य रहेगी. पूरे रास्ते में पुलिसकर्मी, पदाधिकारी, दंडाधिकारी लगाये गये हैं. अलग-अलग जिलों के आइपीएस, डीएसपी व अफसरों को कार्यक्रम की सुरक्षा में लगाया गया है.
एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 85 से अधिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. पीएम की सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के जिम्मे रहेगी. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रतिनियुक्ति के संबंध में संयुक्त आदेश जारी किया है. पूरी सुरक्षा व्यवस्था जोन अौर सेक्टर में बांट कर किया गया है.
आसपास के भवन में तैनात रहेंगे जवान, पेड़ भी रहेंगे सुरक्षा घेरे में
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान गोपाल मैदान के आसपास के सभी भवन, रेलिंग में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस द्वारा 60 भवन व प्वाइंट चिह्नित किये गये हैं जिसपर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही मैदान के आसपास के पेड़ भी सुरक्षाकर्मी रहेंगे. किसी को पेड़ पर किसी को चढ़ने नहीं दिया जायेगा.
पीएम के दाैरे को लेकर जनता में उत्साह : शुक्ल
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ल ने कहा कि मंगलवार काे गाेपाल मैदान में पीएम माेदी की सभा को लेकर जनता में भारी उत्साह है. झारखंड को विकसित करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशंसनीय कार्य किया है. इससे जनता का भरोसा मजबूत हुआ है तथा उनका समर्थन भाजपा उम्मीदवारों को मिल रहा.
वार्निंग कार, पायलट, एंबुलेंस समेत 18 गाड़ियां रहेगी प्रधानमंत्री के कारकेड में
तीन हेलीकॉप्टर रहेंगे, एयरपोर्ट के अंदर 6 सेक्टर में रहेगी सुरक्षा, आइपीएस के जिम्मे रहेगी सुरक्षा
एयरपोर्ट से रवाना होने अौर वापस आने तक हेलीकॉप्टर-विशेष विमान रहेगा सुरक्षा घेरे में
एयरपोर्ट के बाहर डीएसपी के नेतृत्व में रहेगी सुरक्षा, सिर्फ पास वाले ही करेंगे प्रवेश
हवाई अड्डे के बाहर भीड़ नहीं जुटने दी जायेगी अौर पार्किंग नहीं होगी
एयरपोर्ट के आसपास मांस, मुर्गा, मछली दुकानें नहीं रहेंगे, चारों अोर होगीरहेगी गश्त
एयरपोर्ट, लिंक रोड, गोपाल मैदान तक 48 कट में तैनात रहेंगे फोर्स व दंडाधिकारी
एयरपोर्ट से गोपाल मैदान तक 235 भवन, मोड़, गोलचक्कर में तैनात रहेंगे फोर्स
एयरपोर्ट के आसपास फनेल एरिया भवन, पुल-पुलिया, नालों की होती रहेगी जांच
पूरे रास्ते में रहेगी बेरिकेडिंग, फोर्स की रहेगी तैनाती
सभी गेटों में रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
टाटा फुटबॉल अकादमी कार्यालय रहेगा सेफ हाउस
कार्यक्रम स्थल में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को ड्यूटी के दौरान मोबाइल रखना वर्जित रहेगा
पीएम का कार्यक्रम
एक नजर में
खूंटी हेलीपैड से प्रस्थान
एक बजे
(एम 1- 17 हेलीकॉप्टर से)
सोनारी एयरपोर्ट आगमन
1.40 बजे
एयरपोर्ट से रवाना
1.45 बजे
गोपाल मैदान आगमन
1.50 बजे
सभा
1.50 बजे से 2.35 बजे तक
गोपाल मैदान से प्रस्थान
2.40 बजे
सोनारी एयरपोर्ट आगमन
2.45 बजे
रांची के लिए रवाना
2.50 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें