संगठन की समीक्षा करेंगे
जमशेदपुर : भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा रविवार काे जमशेदपुर पहुंचेंगे. भाजपा महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि जेपी नड्डा चाईबासा में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियाें के साथ दोपहर 12.30 बजे बैठक करेंगे. इसके बाद कैनेलाइट में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
जेपी नड्डा पूर्वी जमशेदपुर, पश्चिमी जमशेदपुर, सरायकेला और खरसावां विधानसभा संगठन की समीक्षा करेंगे. साेमवार काे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन बजे हाेटल कैनेलाइट में पार्टी पदाधिकारियाें के साथ बैठक करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहरागाेड़ा, घाटशिला, जुगसलाई व पाेटका विस कीसमीक्षा करेंगे.
