जमशेदपुर : एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और टाटा माेटर्स के स्क्रैप लिफ्टर ज्ञान चंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के ठिकानाें पर छापामारी कर आयकर विभाग ने 200 से अधिक लॉकर बरामद किये हैं. शनिवार रात दोनों कारोबारियों के 23 ठिकानों पर जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. शनिवार काे कुछ नये कागजात मिलने पर दाे नये ठिकानाें पर जांच शुरू की गयी. आयकर विभाग के अधिकारी ने बताया, 1.76 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. इंदर के यहां डेढ़ करोड़ और बबलू के आवास से 26 लाख रुपये मिले हैं.
Advertisement
इंदर व बबलू जायसवाल के 200 बैंक लॉकर मिले, दो और जगह छापेमारी
जमशेदपुर : एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल और टाटा माेटर्स के स्क्रैप लिफ्टर ज्ञान चंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के ठिकानाें पर छापामारी कर आयकर विभाग ने 200 से अधिक लॉकर बरामद किये हैं. शनिवार रात दोनों कारोबारियों के 23 ठिकानों पर जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी. शनिवार काे कुछ नये कागजात मिलने […]
इसके अलावा दोनों के यहां से विभिन्न बैंकों के लगभग 200 लॉकर, जिसमें लाखों रुपये के आभूषण मिले हैं, जिसका आकलन किया जा रहा है. बबलू जायसवाल की आदित्यपुर स्थित मेकर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एक सिस्टर कंर्सन कंपनी में आयकर विभाग की छानबीन की जा रही है.
कोलकाता में तीन समेत जमशेदपुर में 24 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. कई जगहों पर जमीन और फ्लैट की जानकारी मिली है. इस अभियान में बिहार-झारखंड के लगभग 75 आयकर अधिकारी छानबीन कर रहे हैं. आदित्यपुर और जमशेदपुर के 28 ठिकानों में (आदित्यपुर फेज 1 और फेज 3, सर्किट हाउस एरिया, सोनारी आशियाना, बिष्टुपुर, कदमा) छापेमारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement