एमजीएम मेडिकल कॉलेज
जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राध्यापक डॉ उपेंद्र कुमार को फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. साथ ही प्राचार्य ने कर्मचारियों के साथ मारपीट व गाली-गलौज के मामले में पांच सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिनों में जांच रिपोर्ट देने के कहा था, लेकिन समय समाप्त होने के बाद भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है.
इस संबंध में कर्मचारी संघ विशेष शाखा एमजीएम कॉलेज के अध्यक्ष रामदयाल यादव ने बताया कि वे लोग गुरुवार को प्राचार्य से मिलकर इस संबंध में जानकारी मांगी, तो उन्होंने कहा कि टीम के सदस्यों द्वारा अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं दी गयी है. दूसरी ओर राम दयाल यादव ने कहा कि मामले को लेकर शनिवार को फिर से बैठक की जायेगी, जिसमें आगे की रणनीति बनायी जायेगी.