जमशेदपुर : बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विभाग कड़ाई से पेश आना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से लगातार सूची बना कर अलग-अलग सब स्टेशन के क्षेत्र में बकायेदारों के घर का कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया है.
Advertisement
सूची बना बिल बकायेदारों के काटे गये बिजली कनेक्शन
जमशेदपुर : बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ विभाग कड़ाई से पेश आना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से लगातार सूची बना कर अलग-अलग सब स्टेशन के क्षेत्र में बकायेदारों के घर का कनेक्शन काटने का काम शुरू कर दिया गया है. बुधवार को भी मानगो, करनडीह, छोटा गोविंदपुर और जुगसलाई सब स्टेशन क्षेत्र […]
बुधवार को भी मानगो, करनडीह, छोटा गोविंदपुर और जुगसलाई सब स्टेशन क्षेत्र में डिस्कनेक्शन का काम किया गया. इस दौरान मानगो में 44, करनडीह में 22, छोटा गोविंदपुर में 34 और जुगसलाई में कई घरों का बिजली कनेक्शन काटा गया. साथ ही उपभोक्ता को जल्द से जल्द बिजली का बिल जमा करने का आदेश भी दिया गया, अन्यथा उन लोगों पर कार्रवाई भी की जायेगी.
बताया जाता है कि जमशेदपुर के सभी बिजली सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले छह हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची बनायी गयी है. सूची के आधार पर बिजली विभाग के सभी एसडीओ को आदेश दिया गया है कि वह टीम का गठन कर बकायेदारों के घर की बिजली काटी जाये. आदेश के बाद से लगातार सभी क्षेत्र में बकायेदारों के घर की बिजली काटने का अभियान जारी है. विभाग के अभियंता ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement