जमशेदपुर : गोलमुरी और एनएच लूट के आरोपी टेल्को नीलडीह निवासी जॉय को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जॉय को पूछताछ के बाद गोलमुरी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. लूट केस में लवप्रीत सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. लूटकांड का मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ आइ लव और सौरव चौधरी उर्फ पूरन फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
Advertisement
गोलमुरी व एनएच लूट में शामिल जॉय गिरफ्तार
जमशेदपुर : गोलमुरी और एनएच लूट के आरोपी टेल्को नीलडीह निवासी जॉय को पुलिस ने शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया. जॉय को पूछताछ के बाद गोलमुरी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. लूट केस में लवप्रीत सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. लूटकांड का मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ आइ […]
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जॉय लूटकांड में शामिल था. एनएच में लवप्रीत सिंह को गोली लगने के बाद जॉय ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया और घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. उसे गुप्त सूचना पर पकड़ा गया. बिरजू गोराई को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है.
मालूम हो कि गत तीन नवंबर की देर रात बदमाशों ने गोलमुरी में विजय नगर निवासी प्रीतपाल सिंह के साथ मारपीट कर रुपये, मोबाइल और सोने की कनबाली लूट ली थी. अपराधियों ने एनएच स्थित बेलाझुड़ी में पिकअप चालक और ट्रक चालक से भी लूटपाट को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों में किसी बात पर विवाद हो गया और मानगो डिमना रोड निवासी लवप्रीत सिंह को गोली लग गयी.
तीन नवंबर की घटना
लूटकांड का मुख्य आरोपी देवेंद्र सिंह उर्फ आइ लव और सौरव चौधरी उर्फ पूरन फरार हैं
लूट केस में बिरजू गोराई व लवप्रीत सिंह को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement