Advertisement
घाघीडीह जेल से गैंगस्टर सुजीत ने रांची के भाजपा नेता व उद्यमी से मांगी रंगदारी
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने जेल में मोबाइल से रांची के भाजपा नेता (कोषाध्यक्ष) सह बिल्डर रमेश सिंह, हिंडाल्को कंपनी के अवनीश झा और तुपुदाना स्थित बीयर फैक्ट्री के मालिक की हत्या के लिए अपने गुर्गों की मदद से रेकी करायी थी. तीनों से मोबाइल नंबर 7563628476 से […]
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा ने जेल में मोबाइल से रांची के भाजपा नेता (कोषाध्यक्ष) सह बिल्डर रमेश सिंह, हिंडाल्को कंपनी के अवनीश झा और तुपुदाना स्थित बीयर फैक्ट्री के मालिक की हत्या के लिए अपने गुर्गों की मदद से रेकी करायी थी. तीनों से मोबाइल नंबर 7563628476 से रंगदारी मांगी थी.
नहीं देने पर अपने गुर्गे इमरान, सैंटी सिंह, अमन साव, साहिल मल्लिक, बबलू खान, हरि तिवारी और मुकेश कुमार को इनकी रेकी करने की जिम्मेदारी सौंपी थी. सुजीत सिन्हा ने उक्त मोबाइल नंबर से रांची के मो इमरान के मोबाइल नंबर 6299898486 पर फोन कर तीनों की रेकी करने का निर्देश दिया था.
सुजीत सिन्हा ने इमरान को बताया था कि इसके लिए उसे सैंटी सिंह, अमन साव, साहिल मल्लिक, बबलू खान, हरि तिवारी और मुकेश कुमार मदद करेंगे. तीनों की हत्या की योजना थी. इसी बीच रांची पुलिस ने मो इमरान को सितंबर माह मेें गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है. इमरान रांची के डोरंडा थाना अंतर्गत मनी टोला नीम चौक का रहने वाला है. बरामद मोबाइल में 6299898486 नंबर का सिम इस्तेमाल किया जा रहा था. उक्त मोबाइल के कॉल डिटेल के खंगाले जाने पर इसका खुलासा हुआ है.
पुलिस इमरान से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच कर रही सीआइडी ने सुजीत सिन्हा द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल नंबर की जांच की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आये. घाघीडीह जेल में सुजीत सिन्हा जिस मोबाइल (7563628476) से रंगदारी की मांग और गुर्गों को ऑपरेट कर रहा है.
उक्त मोबाइल नंबर मानगो आजादनगर रोड नंबर 6 की रहने वाली जुबेदा खातून के नाम पर है. जुबेदा के पति का नाम मो हुसैन है. जुबेदा घरों में आया का काम करती है. इस संबंध में सीआइडी डीएसपी अनिमेष गुप्ता के बयान पर परसुडीह थाना में सुजीत सिन्हा, मो इमरान व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रिया सिन्हा पर भी दर्ज है मामला
सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा पर भी तोड़फोड़ और धमकी की प्राथमिकी रांची के कोतवाली थाना में दर्ज है. नवंबर 2017 में महेशचंद्र ने कारोबार के लिए रिया से 11 लाख रुपये 10 प्रतिशत ब्याज पर लिये थे. उसके एवज में महेश चंद्र प्रतिमाह एक लाख 10 हजार रुपये प्रतिमाह देता था. बीच में किसी कारण से महेशचंद्र ने उक्त राशि नहीं दी, तो रिया सिन्हा उसके घर में पहुंचकर धमकी देते हुए घर से कागजात छीन लिये और 45 लाख रुपये की मांग की थी.
फंस सकते हैं कई पदाधिकारी : सुजीत सिन्हा द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किये जाने के मामले में जेल के कई पदाधिकारी और कर्मचारी फंस सकते हैं. हालांकि जेल प्रबंधन जेल परिसर में मोबाइल इस्तेमाल किये जाने से इनकार कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement