जमशेदपुर : छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नदी घाट पर इस वर्ष 500 जवान व 200 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसमें महिला बल और पदाधिकारी भी शामिल हैं. वहीं, घाटों पर बदमाशों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
साथ ही मजिस्ट्रेट समेत डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इस संबंध में उपायुक्त और एसएसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए ट्रैफिक जवान और पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.