9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर की लगातार दूसरी जीत

जमशेदपुर : मेजबान जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 3-1 से करारी शिकस्त देकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल-6) के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जमशेदपुर के दो मैचों से छह अंक हो गए हैं. वह […]

जमशेदपुर : मेजबान जमशेदपुर एफसी ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 3-1 से करारी शिकस्त देकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल-6) के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ जमशेदपुर के दो मैचों से छह अंक हो गए हैं. वह लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी हैं. जमशेदपुर ने अपने पहले मैच में ओड़िशा एफसी को 2-1 से हराया था.हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है.

हैदराबाद को अपने पहले मैच में एटीके के हाथों 0-5 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम के दो मैचों से शून्य अंक है और वह तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. जमशेदपुर के लिए फारूख ने 34वें, अनिकेत जाधव ने 62वें और सर्जियो कास्टेल ने 75वें मिनट में गोल किया. हैदराबाद एफसी के लिए मार्सेलो परेरा ने 45वें मिनट में गोल दागा. दोनों टीमों ने मैच के पहले हाफ में पहले 30 मिनट तक कई मौके बनाए, लेकिन कोई भी टीम बढ़त नहीं ले सकी.
34वें मिनट में पहला, 62वें में दूसरा, 75वें मेंे तीसरा गोल. 34वें मिनट में मेजबान जमशेदपुर को सफलता हाथ लगी. जब फारूख ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 45वें मिनट में मार्सेलो ने विपक्षी टीम को गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी. दूसरे हाफ में मेजबान टीम ने एक बदलाव किया. इसाक की जगह अनिकेत जाधव को अंदर बुलाया. अनिकेत ने 62वें मिनट में फारूख की मदद से शानदार गोल दागकर 2-1 की बढ़त दिला दी. इस बढ़त के बाद जमशेदपुर के खेल में ज्यादा आक्रामकता नजर आने लगा. कास्टेल ने 75वें मिनट में हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों को भेदते हुए हुए टीम का तीसरा गोल दागा. कास्टेल का इस सीजन का यह दूसरा गोल है, जबकि जमशेदपुर का आइएसएल में यह 50वां गोल है. कास्टेल के गोल के बाद और कोई गोल नहीं हो सका और जमशेदपुर ने 3-1 से जीत दर्ज कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें