जमशेदपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रकाश सिंह सहित चार जिले के तीन अन्य को-ऑर्डिनेटर व एक डीपीएम पर वसूली का आरोप लगा है.
Advertisement
चार जिला को-ऑर्डिनेटरों पर लगा बिल भुगतान में वसूली का आरोप
जमशेदपुर : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के जिला को-ऑर्डिनेटर प्रकाश सिंह सहित चार जिले के तीन अन्य को-ऑर्डिनेटर व एक डीपीएम पर वसूली का आरोप लगा है. स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अपर कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को इसकी जांच करके रिपोर्ट भेजने […]
स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अपर कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद को इसकी जांच करके रिपोर्ट भेजने का निर्देश पूर्व में दिया था. शिकायत में बताया गया था कि नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के कुछ जिला प्रतिनिधियों द्वारा अस्पतालों से पैसों की मांग की जा रही है.
अपर कार्यकारी निदेशक ने योजना की संवेदनशीलता को देखते हुए सात दिन में सिविल सर्जन से जांच रिपोर्ट मांगी थी. सिविल सर्जन द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं भेजने पर अभिषेक श्रीवास्तव ने पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद समेत अन्य को 10 अक्तूबर को फिर से पत्र जारी कर नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधियों एवं अन्य के खिलाफ लगे आरोप की जांच कर रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी है.
आयुष्मान से जुड़े िबल के भुगतान का मामला
सात दिन में सिविल सर्जन से मांगी गयी रिपोर्ट
10 अक्तूबर को फिर जारी किया पत्र
हमारे खिलाफ लगे आरोप गलत हैं. सिविल सर्जन ने शुक्रवार को योजना से जुड़े सभी अस्पताल प्रतिनिधियों से पूछताछ की है. किसी ने इस आरोप का समर्थन नहीं किया है.
प्रकाश सिंह, जिला को-आर्डिनेटर, पूर्वी सिंहभूम
विभागीय निर्देश पर शुक्रवार को सभी अस्पताल के प्रतिनिधियों को बुलाकर पूछताछ की गयी है. बिल भुगतान के एवज में पैसे की मांगने के आरोप को सभी ने खारिज किया है. अस्पतालों की लिखित लेकर रिपोर्ट विभाग को भेजी गयी है.
डॉ. महेश्वर प्रसाद, सीएस, पूर्वी सिंहभूम
कार्यकारी निदेशक ने सिविल सर्जन को भेजा पत्र
कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने सिविल सर्जनों को भेजे पत्र में कहा है कि पूर्व में जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने का मतलब है कि इसमें आप सबकी संलिप्तता है. इस उदासीनता के लिए क्यों नहीं अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की जाये. उन्होंने सिविल सर्जनों को जांच रिपोर्ट तत्काल भेजने का निर्देश दिया है.
इसके बाद शुक्रवार को सिविल सर्जन ने योजना से संबद्ध सभी अस्पतालों के प्रमुख को बुलाकर बिल भुगतान के एवज में पैसा मांगने के बारे में पूछताछ की. किसी भी अस्पताल ने पैसा मांगने की बात स्वीकार नहीं की. इसके बाद सिविल सर्जन ने सभी अस्पतालों से लिखित लेकर रिपोर्ट विभाग को भेज दी है.
शिकायत में नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्वी सिंहभूम को-ऑर्डिनेटर प्रकाश सिंह के अलावा सरायकेला-खरसावां के डीपीएम विनय कुमार, दुमका के जिला प्रतिनिधि शाहिद इकबाल, जामताड़ा के अमन अली पर बीमा राशि भुगतान करने के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत एनएचएम के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी थी. इस मामले में स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अपर कार्यकारी निदेशक अभिषेक श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement