जमशेदपुर : जिले मेें तेजी से फैल रहे डेंगू बीमारी को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है.
Advertisement
परसुडीह थाना व सदर अस्पताल में एंटी लार्वा का छिड़काव
जमशेदपुर : जिले मेें तेजी से फैल रहे डेंगू बीमारी को रोकने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद भी मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जिले में अभी तक 220 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीमारी को रोकने व इसके […]
जिले में अभी तक 220 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इस बीमारी को रोकने व इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को परसुडीह थाना व सदर अस्पताल परिसर सहित अन्य जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग की गयी.
विभाग के कर्मचारियों के अनुसार परसुडीह थाना व सदर अस्पताल परिसर में बीमारी फैलाने वाले मच्छरों के लगभग एक हजार से ज्यादा लार्वा मिले. इसमें सबसे ज्यादा परसुडीह थाना परिसर में लार्वा मिले. इसके साथ ही विभाग ने आजादनगर, छायानगर, निर्मल नगर सहित अन्य जगहों पर भी जांच के साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव किया. इन सभी जगहों से भी काफी संख्या में लार्वा मिले हैं.
इस दौरान विभाग के कर्मचारियों ने ड्रम, गमला, टायर सहित पानी जमा होने वाले सभी जगहों पर जांच कर लार्वा काे नष्ट किया. वहीं इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही पंप लेट का वितरण किया. इसकी जानकारी देते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर एके लाल ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव के साथ ही फॉगिंग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement