जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत राेड नंबर 17 स्थित ग्रीन वैली इमामबाड़ा के पास रहनेवाले 27 वर्षीय बेराेजगार इंजीनियर आसिफ रजा ने शनिवार काे रांची स्टेशन में ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. अच्छी नाैकरी की तलाश में आसिफ पिछले कई दिनाें से कार्यालयाें का चक्कर लगा रहा था. शुक्रवार काे जरूरी काम से रांची जाने की बात कहकर घर से निकला था. कहा था कि शनिवार काे लाैट कर आ जायेगा.
आसिफ तो नहीं आया, साेशल मीडिया के सहारे उसके मौत की खबर घर पहुंची. आसिफ रजा के पिता माे जफीर आरडी टाटा स्कूल के शिक्षक रहे हैं. शव लेकर रविवार काे आसिफ रजा के पिता आैर दाेस्त माे मिराज, माे वसी आदि शहर पहुंचे. साेमवार काे बाद नमाज जाेहार जनाजे की नमाज इमाम हुसैनी मस्जिद में पढ़ी जायेगी, जबकि जाकिरनगर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा.
माेहम्मद शहनबाज ने बताया कि एमआे अकादमी से स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद आसिफ रजा ने बेंगलुरु के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था. वहां से डिग्री लेकर वह डेढ़ साल से बेहतर नाैकरी की तलाश में घूम रहा था. नाैकरी उसे कई जगह मिली, लेकिन डिग्री के मुताबिक उसे तनख्वाह नहीं मिल रही थी. वह नौकरी ज्वाइन नहीं कर लगातार डिप्रेशन में जा रहा था.
आसिफ रजा के दाे भाई गल्फ में है. वे आैर दाेस्त उसे समझते थे, लेकिन वह परेशान रहने लगा था. रांची रेल पुलिस के पदाधिकारी ने घटना की जानकारी आैर आधार कार्ड की फाेटाे साेशल मीडिया पर डाली तब परिजनों का इसका पता चला. पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब पाैने पांच बजे आसिफ रज ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. रिम्स में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया. आसिफ रजा के दोनों भाई साेमवार सुबह सऊदी अरब से जमशेदपुर पहुंचेंगे.