जमशेदपुर: देवनगर में अस्तुरा से गला रेतकर सन्नी की हत्या मामले में पुलिस ने भरत प्रधान, शंभु पात्रो व महावीर सोना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में पुलिस को मिले सबूत के अनुसार महिलाओं के साथ छेड़खानी के कारण उसकी हत्या की गयी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त अस्तुरा जब्त कर लिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सन्नी नीचे बस्ती में रहता था.
वहीं सभी आरोपी ऊपर बस्ती में रहते हैं. सन्नी ऊपर बस्ती में जाकर युवतियों व महिलाओं से छेड़खानी करता था. कई बार भरत प्रधान और महावीर सोना ने सन्नी को छेड़खानी करने से मना किया, लेकिन वह आदत से बाज नहीं आया. सोमवार की रात भी सन्नी ऊपर बस्ती में रखवाली करने गया था. इस बीच मौका पाकर उक्त सभी ने सन्नी को घेर लिया और खटिया में हाथ-पैर बांध गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. गौरतलब हो कि पुलिस ने इस मामले में छह युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. इनमें से तीन को जेल भेज दिया है, जबकि अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. घटना के बाद दोनों बस्ती के बीच आपसी विवाद को लेकर तनाव है. इस संबंध में सन्नी के पिता मिंटू लोहार के बयान पर सीतारामडेरा थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.
शेखर का बयान पुलिस ने किया दर्ज
दूसरी तरफ, बुधवार को सन्नी की हत्या में संलिप्तता की बात कहते हुए बस्ती की महिलाओं ने शेखर सांडिल की पिटाई कर दी थी. इस मामले में पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी में है. पुलिस ने एमजीएम अस्पताल जाकर घायल शेखर का बयान लिया. घायल शेखर ने बताया कि महिलाओं ने उसे खदेड़कर बुरी तरह से पीटा है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.