जमशेदपुर :25 लाख रुपये के इनामी नक्सली असीम मंडल उर्फ आकाश, राम प्रसाद मार्डी उर्फ सचिन, मदन महतो व श्याम सिंकू अपने दस्ते के 16 सदस्यों के साथ सरायकेला के पालना डैम व कुचाई के जंगलों में जमे हैं. यह सूचना खुफिया विभाग ने पुलिस मुख्यालय को दी है, लेकिन सरायकेला पुलिस द्वारा इस सूचना पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
सरायकेला पुलिस की मानें, तो आकाश व उसका दस्ता बोड़ाम क्षेत्र में है. वहीं जमशेदपुर पुलिस ने बताया कि वे सरायकेला के पालना डैम के पास के जंगलों में रह रहे हैं. पिछले दिनों दस्ता के सदस्य ने किसी की हत्या भी कर दी थी. लेकिन पुलिस शव तक लेने नहीं पहुंची. हालांकि, दोनों जिले की पुलिस का कहना है कि दस्ते की तलाश में छापामारी अभियान चल रहा है.