जमशेदपुर :सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु चौक के पास रविवार रात चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया. सुरजीत शी की जूता-चप्पल की दुकान और गुरुचरण सिंह की पान-बिस्कुट की दुकान में चोरी हुई. गुरुचरण सिंह की दुकान का ताला तोड़ने के साथ उसका टीन भी चोरों ने काट दिया.
सुबह करीब साढ़े नौ बजे दोनों दुकानदारों ने चोरी की सूचना सिदगोड़ा पुलिस को दी, लेकिन शाम सात बजे तक पुलिस दुकान की जांच करने नहीं पहुंची थी. दुकानदार सुरजीत शी ने चोरी को लेकर पुलिस की सक्रियता व गंभीरता पर सवाल उठाया है. गुरुचरण सिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे वह दुकान बंद कर बागुनहातु घोड़ा मैदान स्थित घर चले गये.
चोरों ने दुकान से बिस्कुट, कुरकुरे समेत अन्य सामान चोरी कर लिया है. उन्हें लगभग पांच हजार का नुकसान हुआ है. सुरजीत शी के अनुसार उन्हें 15 हजार का नुकसान हुआ है. सुरजीत शी के बयान पर सिदगोड़ा थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है.