एमजीएम अस्पताल : वेतन सहित अन्य भुगतान नहीं होने से नाराज कर्मचारियों ने की बैठक
आउटसोर्सिंग एजेंसी के कामकाज पर कर्मचारियों ने उठाया सवाल
जमशेदपुर :एमजीएम अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी शिवा प्रोटेक्शन फोर्स प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ नर्सें व टेक्नीशियन मंगलवार को करीब चार घंटे हड़ताल पर रहे. कर्मचारियों ने एजेंसी पर समय पर वेतन भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया. लगभग 300 नर्स व 60 टेक्नीशियन हड़ताल में शामिल थे.
अधीक्षक डॉ आरके मंधान ने स्वास्थ्य सचिव ने बात का वस्तुस्थिति से अवगत कराया. सचिव ने एक सप्ताह में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद अधीक्षक ने आंदोलित नर्स व कर्मचारियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर वार्ता की. उन्होंने आंदोलित कर्मियों को बताया कि अस्पताल का कामकाज संभालने उन्हें कम समय हुआ है. लिहाजा समस्याओं में सुधार के लिए समय दिया जाना चाहिए. अधीक्षक के आश्वासन के बाद एक सप्ताह के लिए नर्स व कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित कर दिया. इससे पहले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने समस्याओं को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन दिया.
पांच माह से नहीं हो पीएफ-इएसआइ का भुगतान. कर्मचारियों ने बताया कि वे वर्ष 2015 से अस्पताल में सेवा दे रहे हैं. वर्ष 2019 में नयी एजेंसी में काम संभाला. तब से एजेंसी की ओर से समय पर वेतन व अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा. पांच माह से कर्मचारियों को इएसआइ, इपीएफ, एरियर व अवकाश की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा. डीसी के समक्ष भी समस्याएं रखी पर समाधान नहीं हुआ. इसके बाद आंदोलन का निर्णय लिया गया. कर्मचारी दोपहर बारह बजे से चार बजे तक हड़ताल पर रहे. समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने पर हड़ताल खत्म कर दिया गया.