जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की रविवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में बैठक हुई. युवा कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रभारी प्रीतम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी युवाअों को अहम भूमिका निभानी होगी. हर बूथ पर कम से कम 10 यूथ और सेक्टर इंचार्ज को जमकर मेहनत करना होगा तभी परिणाम सकारात्मक होगा.
Advertisement
युवा कांग्रेस के निष्क्रिय पदाधिकारियों की हुई छंटनी कांग्रेस ने पूर्वी, पश्चिमी व घाटशिला सीट पर ठोंका ताल
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की रविवार को बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में बैठक हुई. युवा कांग्रेस के पूर्वी सिंहभूम जिला के प्रभारी प्रीतम कुमार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी युवाअों को अहम भूमिका निभानी होगी. हर बूथ पर कम से कम 10 यूथ और सेक्टर इंचार्ज को जमकर […]
इस दौरान यह भी तय किया गया कि युवा कांग्रेस मुख्य रूप से तीन विधानसभा का टारगेट लेकर तैयारी करेगी, जिसमें पूर्वी, पश्चिम व घाटशिला सीट शामिल हैं. जिलाध्यक्ष संजीव रंजन ने कहा कि पिछले एक साल से कई पदाधिकारी ऐसे भी हैं, जिन्होंने आज तक ना कोई कार्यक्रम किया ना ही किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया है.
साथ ही कई पदाधिकारी हैं, जो इक्के-दुक्के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से गायब हैं. इस प्रकार के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव व प्रदेश प्रभारी दीपक मिश्रा के साथ ही श्वेता के आदेशानुसार पद मुक्त किया गया.
इनमें सौरभ झा, अभय सिंह, कृष्णा प्रसाद ठाकुर, अभिषेक सिंह, सतीश रजक, मजहरूद्दीन खान, नासिक अंसार, नजर इमाम शामिल हैं. बैठक में डॉ परितोष सिंह, राकेश साहु, आशीष मुखी, संजीव रंजन, पवन तिवारी, तनवीर खान, प्रशांत चौधरी, सुशील तिवारी, रंजीत राउत, मो नौशाद अंसारी, शिवनंदन सिंह, मिंटू हेम्ब्रम, रोहित सिंह, नंदलाल प्रसाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement