19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ले जाने के लिए भिड़े दुकानदार, पुलिस से भी नोक-झोंक, हंगामा

जमशेदपुर : साकची बाजार में कार ले जाने को लेकर मंगलवार को स्थायी व फुटपाथी दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. बीच-बचाव करने पर सिपाही व दुकानदारों में भी विवाद हो गया. विवाद गहराने पर बाजार के स्थायी दुकानदार जुट गये और उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस दौरान करीब एक […]

जमशेदपुर : साकची बाजार में कार ले जाने को लेकर मंगलवार को स्थायी व फुटपाथी दुकानदारों के बीच विवाद हो गया. बीच-बचाव करने पर सिपाही व दुकानदारों में भी विवाद हो गया. विवाद गहराने पर बाजार के स्थायी दुकानदार जुट गये और उन्होंने फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान करीब एक घंटे तक हंगामा होते रहा. जानकारी मिलने पर साकची थाना प्रभारी राजीव सिंह पहुंचे. उन्होंने फुटपाथी दुकानदार को हटवाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. हंगामा की जानकारी मिलने पर पीसीआर की क्यूआरटी टीम भी मौके पर पहुंच गयी थी.
स्थायी दुकानदार व महाराजा वाइट लाइन के संचालक जितेंद्र वर्मन ने बताया कि मंगलवार को वे अपनी कार लेकर साकची बाजार स्थित दुकान के पास जा रहे थे, जिसको फुटपाथी दुकानदारों ने रोक दिया और गाली-गलौज करने लगे और मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गये. इसी बीच एक हवलदार भी पहुंचा और वह भी गाली-गलौज करने लगा.
अक्सर होता रहता है विवाद
स्थायी दुकानदारों के अनुसार अक्सर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा विवाद किया जाता है. बाजार में वाहन खड़ा करने की जगह में फुटपाथी दुकानदार दुकान लगा देते हैं. इसके अलावा बाजार के प्रवेश मार्ग को भी ठेला लगाकर जाम कर देते हैं. जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में उन्हें हटाया गया था, लेकिन फिर से फुटपाथ पर दुकानें लगने लगी है. पुलिस के अनुसार बाजार में कार ले जाने को लेकर विवाद हुआ था. बाजार से फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें