22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना जांच के ऑपरेशन से हुई थी पूजा की मौत, डॉक्टर और मेडिका प्रबंधन पर केस

जमशेदपुर : बागबेड़ा प्रधान टोला के रमन झा की पत्नी पूजा झा की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी. इसका खुलासा उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट से हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर द्वारा बिना जांच के ऑपरेशन करने से पूजा […]

जमशेदपुर : बागबेड़ा प्रधान टोला के रमन झा की पत्नी पूजा झा की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई थी. इसका खुलासा उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा गठित चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम की रिपोर्ट से हुई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि डॉक्टर द्वारा बिना जांच के ऑपरेशन करने से पूजा की मौत हुई थी.

रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार को रमन झा के भाई सुमन झा एसएसपी अनूप बिरथरे से मिलकर न्याय दिलाने की गुहार लगायी. रिपोर्ट देखने के बाद एसएसपी ने बिष्टुपुर के थाना प्रभारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद रमन झा के बयान पर मेडिका अस्पताल के प्रबंधन व डॉ एसके प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
सुमन झा ने बताया कि पांच मार्च 2019 को उनके छोटे भाई रमन झा की पत्नी पूजा झा को गर्भावस्था में मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां छह मार्च को उन्होंने जुड़वां बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण सात मार्च को उनकी मौत हो गयी. मेडिका अस्पताल के डॉ एसके प्रसाद की देखरेख में ऑपरेशन किया गया था.
पूजा की मौत के बाद मामले की शिकायत तत्कालीन उपायुक्त अमित कुमार से की गयी थी. शिकायत मिलने पर डीसी ने सिविल सर्जन को जांच कराने का निर्देश दिया, जिसके बाद सिविल सर्जन ने चार डॉक्टरों की जांच टीम गठित की, जिसमें डॉ पीके भगत, डॉ बी साहा, डॉ वीणा सिंह व एक अन्य डॉक्टर शामिल थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि अस्पताल में ऑपरेशन व सही तरीके से इलाज नहीं होने के कारण पूजा झा की मौत हुई. सुमन झा ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद से उनके छोटे भाई की मानसिक हालत बिगड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें